जालंधर में कोर्ट जाने से पहले जरूर पढ़ें, Lawyers ने कर दिया ऐलान
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:11 PM (IST)

जालंधर: जालंधर में आज यानि सोमवार से वकीलों द्वारा 'नो वर्क डे' का ऐलान किया गया है। इस दौरान अदालतों में कोई काम नहीं होगा। जालंधर बार एसोसिएशन ने आरोप लगाए हैं कि सबूत होने के बाद भी पुलिस ने परविंदर सिंह (संदीप सिंह के पिता) को गिरफ्तार नहीं किया है। इसके साथ ही सैम कवात्रा के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की गई है।
बता दें कि जालंधर के वरिष्ठ वकील मंदीप सचदेवा को एक फेसबुक अकाउंट से रंगदारी और जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं जिसे कनाडा से चलाया जा रहा था। इसके बाद पता चला था कि कनाडा में रह रहा संदीप सिंह उर्फ सन्नी धमकियां देने वाले फेसबुक अकाउंट को चला रहा था। इस मामले में वकील के सहयोग से सी.आई.ए. स्टाफ द्वारा रंगदारी के पैसे लेने आए युवक को पकड़ा गया था। एसोसिएशन का आरोप है कि पुलिस ने सबूतों के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं की है। पुलिस के इस रवैये से परेशान होकर उन्होंने 'नो वर्क डे' का ऐलान किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here