Jalandhar के CT कॉलेज के पास हुए धमाके की आई सच्चाई सामने
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:36 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): गत रात्रि जालंधर में आसमान में ड्रोन देखे जाने व 3-4 हुए धमाकों की आवाजों से शहर में सनसनी फैल गई। कुछ स्थानों पर लोगों द्वारा ड्रोन की गतिविधियां रिकॉर्ड की गईं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगे।
इसी बीच सीटी कॉलेज से जुड़ा एक वीडियो भी व्यापक रूप से शेयर किया जाने लगा, जिसे लेकर लोगों में और भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंधी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि सीटी कॉलेज का वीडियो इस घटना से पूरी तरह संबंधित नहीं है। डीसी ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो शाम 7.39 बजे का है, जबकि पहला ड्रोन रात करीब 9 बजे देखा गया था। वीडियो में नजर आ रही घटना दरअसल एक खेत में लगी आग की थी, न कि किसी ड्रोन हमले या सैन्य कार्रवाई की।