जालंधर: रेलवे स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों को लूटने वाला गिरोह बेनकाब, 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 12:26 PM (IST)

जालंधर : बिना नंबर चोरी के मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेजधार हथियारों के बल पर चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 पेशेवर लुटेरों को थाना 3 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर का चोरीशुदा, 2 लैपटॉप, 2 बैग, एक बिजली के समान से भरा बैग, तेजधार हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान साहिल गुप्ता उर्फ वासु पुत्र संदीप गुप्ता निवासी उपकार नगर, राहुल वर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी नजदीक छोटा सईपुर, विकास उर्फ बिन्नी पुत्र किशण गोपाल निवासी पंजपीर चौक के रूप में हुई है।
ए.सी.पी. नार्थ दमनवीर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशों पर शहर में चोरी लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ चलाई स्पेशल मुहिम के तहत थाना तीन के प्रभारी राजेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीमों ने उक्त तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उक्त लुटेरों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ है जिसके कई चोरी की वारदात हल हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राहुल व विकास पर पहले भी थाना 3 में कई केस दर्ज हैं। गिरफ्तार साहिल गुप्ता पर देहात थाना लांबड़ा थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट का मुकदमा दर्ज है जो पी.ओ. चल रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों को रिमांड पर लेकर उनके साथियों को भी गिरफ्तार कर उन्हें बेनकाब किया जाएगा। तीनों ने दमोरिया पुल से टांडा रोड की तरफ जाते हुए लोगों से पिछले दिनों कई वारदातें की थी। गिरोह का मेन टार्गेट रेलवे स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों को हथियारों के बल पर लूटना
थाना तीन के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि लुटेरा गिरोह सुबह तड़कसर 3 से 5 बजे के बीच रेलवे स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों और इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को निशाना बनाता था। तीनों रेकी कर लोगों को घेर कर तेजधार हथियार से हमला कर देते और हाथ में पकड़ा समान, मोबाइल फोन, पर्स लूट कर फरार हो जाते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों चोरी के एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर वारदातें करने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर राहगीरों को निशाना बनाते थे। थाना तीन के इलाके में तीनों ने सबसे ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था। पिछले दिनों तीनों ने स्टेशन से घर जा रहे युवक को घायल कर लूट लिया था। आज उक्त लुटेरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमें बनाकर तीनों को ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश