Jalandhar Attack : मनोरंजन कालिया पर हमले के मास्टरमाइंड सैदुल अमीन को ...

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 05:36 PM (IST)

जालंधर (सोनू): भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला करने वाले 19 वर्षीय आतंकी सैदुल अमीन को फंडिंग के आरोप में पुलिस हरियाणा से अभियोजत जागड़ा निवासी शास्त्री मार्केट कुरुक्षेत्र को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। सैदुल को अदालत में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है। अभियोजत, लॉरेंस के करीबी साथी काका राणा का नजदीकी है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि काका राणा ने उसे 70 हजार रुपये भेजे थे। इसके बाद जो नंबर दिए जाते थे, वह उन खातों में रकम ट्रांसफर कर देता था। उसे यह नहीं पता था कि जिसे उसने 3500 रुपये भेजे थे, वह ग्रेनेड हमला करने वाला है। दूसरी ओर एजेंसियां आतंकी सैदुल से पूछताछ कर रही हैं। आतंकी को सोमवार को उसके रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। मनोरंजन कालिया के घर पर फेंके गए हैंड ग्रेनेड हमले में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। पुलिस ने मामले को ट्रेस कर ई-रिक्शा चालक सुनील काका और उसके मासी के बेटे हैरी को गिरफ्तार किया था।

बता दें कि 12 अप्रैल को पुलिस ने नई दिल्ली से 19 वर्षीय सैदुल अमीन को गिरफ्तार किया था। उसने खुलासा किया कि लगभग चार महीने पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर जीशान अख्तर से हुई थी, जो बाबा सिद्दीकी कत्ल केस में फरार है। जीशान उसे ग्रेनेड फेंकने की वीडियो भेजता था। उसने उसी से यह सीखा। उसे ग्रेनेड फेंकने के लिए 50 हजार रुपये एडवांस में मिले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News