Jalandhar : शहर में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की आपसी टक्कर में उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 08:19 PM (IST)
जालंधर : शहर के माडल टाऊन इलाके में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गीता मंदिर के पास दो कारों की हुई आपसी टक्कर के दौरान वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं तथा कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ पल के लिए सहम गए। वहीं घायलों को बड़ी मुश्किलों से वाहनों से बाहर निकाला गया। हादसे दौरान हाईवे पर राहगीरों को भी ट्रैफिक की समस्याएं का सामना करना पड़ा। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल जैसे ही खबर संबंधी कोई अपडेट सामने आती है, तो खबर अपडेट कर दी जाएगी।