Jalandhar : धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, कान्हा की एक झलक पाने के लिए भक्तों का लगा तांता

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 11:02 PM (IST)

जालंधर : देशभर के साथ-साथ पूरे पंजाब में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है तथा मंदिर की सजावट और भव्यता देखते बन रही है। चारों ओर रंग-बिरंगी लाइट्स और फूलों की सजावट ने मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं। इसके साथ ही यहां 'हरे कृष्ण -हरे कृष्ण का जो जाप चल रहा है, उससे पूरा परिसर भक्तिमय आनंद में डूबा हुआ है। 

बता दें कि शहर में हर तरफ मंदिर रौशनी से जगमगा रहे हैं और कान्हा की एक झलक पाने के लिए मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मोरपंख से प्रांगण सजे हैं और  घंटा-घड़ियालों के बीच 'हाथी-घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की' का स्वर उठता है तो आसमान तक गूंज जाता है।  इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में महिला संकीर्तन मंडली ने अनेकों सुंदर भजन गाकर भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया। मंदिर परिसर में छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में सजधज कर पहुंचे। हर मंदिर में लंगर का आयोजन भी किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News