Exclusive: AAP में जाने के बाद भी राहुल गांधी ही सुशील रिंकू के "First Love"...तस्वीरें आई सामने

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 08:36 AM (IST)

पंजाब डेस्क (अनिल पाहवा): पंजाब के जालंधर में सांसद के पद पर तैनात संतोष चौधरी के निधन के बाद यह पद खाली है तथा इसी के कारण जालंधर में 10 मई को लोकसभा के उपचुनाव होने जा रहे है। कोई भी राजनीतिक दल 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद इतनी जल्दी चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार नहीं था लेकिन स्वः चौधरी के निधन के बाद अब सभी राजनीतिक दलों को चुनावी मैदान में उतरना पड़ा। अब जालंधर में अभी तक कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। आप के उम्मीदवार के तौर पर सुशील रिंकू का नाम आने के बाद पंजाब की राजनीति के पंडित थोड़े से परेशान है। रिंकू कांग्रेस छोड़ेंगे इस बात की तो चर्चा थी लेकिन आम आदमी पार्टी में शामिल होकर उम्मीदवार बन जाएंगे, यह सोचने वाले काफी कम थे।

PunjabKesari

सुशील रिंकू का कांग्रेस Love
सुशील रिंकू के नाम पर आप ने मोहर लगा दी है लेकिन रिंकू का कांग्रेस मोह अभी भी भंग नहीं हुआ है। रिंकू के सोशल मीडिया अकाऊंट पर अभी भी राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीरें चमचमा रही है। सुशील रिंकू के सोशल मीडिया अकाऊंट को खंगालने से यह बात सामने आई है कि उनकी प्रोफाइल फोटो से लेकर बैनर तक में कही भी आम आदमी पार्टी का जिक्र तक नहीं है। जालंधर में राहुल गांधी के "भारत जोड़ो यात्रा" के दौरान की तस्वीरें रिंकू की सोशल मीडिया के अकाऊंट पर छाई हुई है। एक तस्वीर में सुशील रिंकू राहुल गांधी के साथ हाथ मिला रहे है। इस तस्वीर में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा परगट सिंह भी नजर आ रहे है जबकि सोशल मीडिया अकाऊंट पर भी सुशील रिंकू की प्रोफाइल फोटो भी राहुल गांधी के साथ ही है। 

PunjabKesari

2017 की Selfie अभी भी Profile Pic
राहुल गांधी के साथ उनकी यह तस्वीर करीब 6 साल पुरानी बताई जा रही है जिसमें वह सैल्फी लेते दिख रहे है। अब ऐसे में कुछ लोग सोच रहे होंगे कि यह हो सकता है कि यह सुशील रिंकू की नकली आई.डी.हो लेकिन इन लोगों की जिज्ञासा शांत करने के लिए यह बताना जरूरी है कि सुशील रिंकू का यह पेज वैरिफाइड है, जिसका सीधा मतलब है कि सुशील रिंकू ही इस पेज के मालिक है। 

PunjabKesari

लगातार पेज पर Active हैं रिंकू 
अब कुछ लोगों के मन में यह भी होगा कि सुशील रिंकू इस पेज को नहीं चला रहे है या ये उनका पुराना पेज है। तो उनके लिए इतनी कि जानकारी काफी होगी कि रिंकू 30 मार्च तक इस पेज पर एक्टिव रहे है तथा उन्होंने श्री राम नवमी की बधाई से संबंधित पोस्टर भी डाला है। इसके अलावा मार्च के आखिरी हफ्ते में उन्होंने काफी तस्वीरें डाली है जबकि 26 मार्च को उन्होंने प्रियंका गांधी का एक भाषण भी शेयर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News