Punjab के इस एरिया को खाली करवाए जाने को लेकर सच्चाई आई सामने, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 03:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के बॉर्डर एरिया को खाली करवाए जाने को लेकर बड़ी अहम खबर सामने आई है। इस संबधी तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर राहुल ने स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा कि, तरनतारन जिले के शून्य से 10 किलोमीटर तक के सीमावर्ती इलाकों को खाली कराने संबंधी एक फेक लिस्ट मीडिया में वायरल हो रही है।
उन्होंने कहा कि, इस संबंध में आपकी जानकारी हेतु सूचित किया जाता है कि सरकार अथवा जिला प्रशासन द्वारा ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। तरनतारन डीसी राहुल ने जिला निवासियों को ऐसी अफवाहों से बचने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति के बारे में आधिकारिक जानकारी जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में मीडिया के माध्यम से जारी की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here