Jalandhar, Ludhiana, पटियाला सहित इन जिलों के लिए खतरे की घंटी! आने वाले 3 घंटे भारी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 12:43 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग की ताज़ा चेतावनी के अनुसार, अगले 3 घंटे में राज्य के कई ज़िलों में भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है।
जारी हुई चेतावनी के अनुसार जिला बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोज़पुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मालेरकोटला, मानसा, मोगा, पटियाला, संगरूर, एसबीएस नगर (नवांशहर) शामिल है। पंजाब राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने सभी ज़िलों के नागरिकों को मैसेज के जरिए सावधान रहने की सलाह दी है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर कॉल करने को कहा है।
वहीं बता दें राज्य में सुबह से भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने 22, 23 और 24 तारीख को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 22 तारीख यानी आज पठानकोट, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, नवांशहर और तरनतारन में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।