श्री गुरु रविदास शोभायात्राः जालंधर-लुधियाना हाइवे इतने समय के लिए रहेगा बंद
punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 10:49 AM (IST)

जालंधर/फगवाड़ा/लुधियाना: श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व 16 फरवरी को मनाया जा रहा है जिसके चलते आज शहरों में शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा में भारी संख्या में संगत शमूलियत करेगी जिसके चलते आज जालंधर-लुधियाना हाइवे बंद रहेगा और ट्रैफिक पुलिस भी तैनात की जाएगी ताकि आवाजाही को सुरक्षित किया जा सके। आपको बता दें कि आज जालंधर-लुधियाना हाईवे दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक बंद रहेगा।
यह भी पढ़ेंःध्वनि प्रदूषण कंट्रोल करने को लेकर चुनाव आयोग सख्त, राजनीतिक दलों को 12 नोटिस जारी
इस दौरान नेशनल हाईवे पर हैवी व्हीक्लस से लुधियाना जाने के लिए लें मैकडोनाल्ड, जमशेर,जंडियाला, नूरमहल, फिल्लौर का रूट अपनाएं। लाईट व्हीक्लस से जाने वाले मेहटां बाईपास से भुल्लाराई चौक, मोहाली बाईपास, बंगा चुंगी, बसरा पैलेस, बोहड़ वाला चौक, ओंकार नगर से जीटी रोड पर पहुंच कर लुधियाना के रूट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा हवेली से यू टर्न लेकर पटवारी ढाबा रोड पर जमशेर, जंडियाला, नूरमहल, फिल्लौर होते हुए लुधियाना जा सकते हैं। नकोदर से नवांशहर जाने वाले नकोदर, जंडियाला साइड से फगवाड़ा के रास्ते होशियारपुर, नवांशहर जाने वाले जंडियाला से मैकडॉनल्ड, मेन जी.टी. रोड से होते हुए मेहटां बाईपास से भुल्लाराई चौक से होशियारपुर और नवांशहर जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः पंजाब में बनने वाली है डबल इंजन सरकार: मोदी
डी.सी. के सख्त आदेश
श्री गरु रविदास जी प्रकाश पर्व पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हो इसके चलते डी.सी. घनश्याम थोरी ने शहर में मीट और शराब की सभी दुकाने बंद करने के आदेश दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here