Jalandhar Municipal Coporation, एक और Fake NOC का मामला आया सामने
punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 12:53 PM (IST)
पंजाब डेस्क: जालंधर में नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के कारनामे तो सामने आते हैं वहीं उनकी कार्रवाई पर ध्यान तो एक ऐसा फर्जी मामला सामने आया जहां फर्जी एन.ओ.सी. पकड़ी है। ये नया मामला सेंट्रल हलके की कॉलोनी का है। इस मामले में नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने एफ.आई.आर. दर्ज करने के लिए कहा है कि लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि ये कार्रवाई कांग्रेस के जिला उपप्रधान और पूर्व पार्षद पति मनोज कुमार मंधोत्रा उर्फ मनु वड़िंग व आर्किटेक्ट चेतन गुप्ता के खिलाफ करने के लिए कहा है।
जालंधर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने चंडीगढ़ से जांच रिपोर्ट मंगवाई। रिपोर्ट में एन.ओ.सी. का जिक्र नहीं था। फिलहाल इस मामले की सूचना एम.टी.पी. इकबाल प्रीत सिंह रंधावा सहित संबंधित मामले के उच्चाधिकारियों के पास पहुंच चुकी है। वहीं सूत्रों की बात करे तो जानकारी मिली है कि इसमें नगर निगम के एक रिटायर अफसर का हाथ है जो ये रैकेट चला रहा है। यह रिटायर अफसर फर्जी एन.ओ.सी. बनाकर सरकार को लगातार चूना लगा रहा है। बता दें इससे पहले भी फर्जी एन.ओ.सी. पकड़ी थी जिसे लेकर अभी तक पुलिस थाने में मामला दर्जन नहीं हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here