जालंधर के इस इलाके से गुजरने से पहले पढ़े ये खबर, कहीं फंस ना जाएं आप..
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 01:42 PM (IST)

जालंधर: अगर आप गुरु नानक पुरा फाटक से गुजर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, गुरु नानक पुरा फाटक एक बार फिर से खराब हो गया है, जिस कारण करीब 4 घंटे तक यह रेलवे फाटक बंद रहेगा। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार सुबह किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे रेलवे फाटक टूट गया। रेलवे विभाग के मुताबिक रिपेयर के लिए रेलवे की टीम जुटी हुई है, जिसमें 2 से 3 घंटे या इससे ज्यादा समय लग सकता है।