Jalandhar: रिहायशी इलाके में Attack, घर पर फेंका पेट्रोल बम, मौके पर भारी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:23 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के कस्बा आदमपुर में एक रिहायशी इलाके में उस समय दहशत फैल गई जब तीन अज्ञात युवकों ने एक घर पर पेट्रोल बम फेंककर हमला कर दिया। यह घटना गांधी नगर मोहल्ला की है, जो शनिवार और रविवार की रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है।
घटना में किसी व्यक्ति को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर के बाहरी और भीतरी हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है। हमले के दौरान मुख्य गेट पर जलने के निशान मिले और घर के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे पाए गए।घर के मालिक हंसराज की पत्नी परमिंदर कौर ने पुलिस को बताया कि उनके बेटा-बेटी विदेश में रहते हैं, जबकि वे खुद अपने छोटे बेटे सुमित कुमार के साथ इसी घर में रहती हैं। सुबह जब वे उठे तो घटना का पता चला और तुरंत आदमपुर पुलिस को सूचित किया गया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और पेट्रोल से भरी बोतलें घर की ओर फेंककर फरार हो गए। थाना आदमपुर के एस.एच.ओ. हरदेव प्रीत सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। आरोपियों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की लोकेशन और पहचान करने में जुटी है।