Jalandhar में आज लगेगा लंबा Power Cut, जानें किन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 09:02 AM (IST)

जालंधर: जालंधरवासियों के  लिए जरूरी  खबर  है। दरअसल, 66 के.वी. चारा मंडी सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. माडल हाऊस, भार्गव कैंप, नकोदर रोड, रविदास भवन फीडरों की सप्लाई 6 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते माडल हाऊस, बुटा मंडी, चप्पली चौक, भार्गव कैंप, रविदास चौक, रामेश्वर कालोनी, अबादपुरा, लिंक रोड, नारी निकेतन, बुटा पिंड, प्रताप नगर, सिल्वर हाइट फ्लैट, यू कालोनी, बैंक कालोनी, लिंक रोड, लाजपत नगर, शिंगारा सिंह, अबादपुरा, पासपोर्ट ऑफिस व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

उधर, लुधियाना में बिजली की लाइनों की जरूरी मरम्मत करने के कारण 6 फरवरी को 11 के.वी. सब्जी मंडी, 11 के.वी. क्राऊन, 11 के.वी. आंबेडकर नगर, 11 के.वी. दाना मंडी, 11 के.वी. नेहरू विहार, 11 के.वी. चांद सिनेमा ( दरेसी एस/डी) फीडरो की सप्लाई एहतियात के तौर पर बंद रखी जाएगी। पावरकॉम सिटी वैस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला बिजलीघर में तैनात एस.डी.ओ. शिव कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस कारण संबंधित इलाकों में सुबह 11 से शाम 5 तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News