Jalandhar : इन इलाकों में Raid होने से लोगों में मची खलबली

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 06:24 PM (IST)

जालंधर : आबकारी विभाग ने आज सुबह कई गांवों में छापेमारी की, जिस दौरान 33 प्लास्टिक तिरपालों (लगभग 500 लीटर प्रत्येक) में लगभग 16,500 लीटर लाहन, 1 ट्यूब अवैध शराब (लगभग 120 बोतलें), 8 खाली ड्रम और 1 एल्युमीनियम की बाल्टी बरामद की गई है। 

सहायक कमिश्नर (आबकारी) जालंधर पश्चिम नवजीत सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत यह छापेमारी की गई है, ताकि नकली शराब से संबंधित अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। डिप्टी कमिश्नर (आबकारी), जालंधर जोन, जालंधर एस.के. गर्ग के निर्देशानुसार सहायक कमिश्नर नवजीत सिंह के नेतृत्व में आबकारी पुलिस ने आबकारी अधिकारी सुनील गुप्ता व जसप्रीत सिंह, आबकारी निरीक्षक साहिल रंगा, सरवन सिंह के साथ सतलुज दरिया के किनारे बसे नजदीकी गांवों भोड़े, संघोवाल व बुर्ज धगाड़ा में तलाशी अभियान चलाया। सहायक कमिश्नर ने बताया कि करीब 20 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे से 10:30 बजे तक चले तलाशी अभियान के दौरान 33 प्लास्टिक तिरपालों (लगभग 500 लीटर प्रत्येक) में लगभग 16,500 लीटर लाहन, 1 ट्यूब अवैध शराब (लगभग 120 बोतलें), 8 खाली ड्रम और 1 एल्युमीनियम बाल्टी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद सामान को लावारिस होने पर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News