Punjab: जानलेवा हमले की खबरों के बीच नामी G@ng’ster का आया Video, मामला उड़ा देगा होश

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 03:37 PM (IST)

जालंधर (वरुण): जालंधर के गैंगस्टर पंचम नूर उर्फ पंचम पर मैक्सिको में हमला होने की खबरों के बीच गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर बड़ा खुलासा किया है। वीडियो जारी कर गैंगस्टर का कहना है कि मैं बिल्कुल ठीक हूं.. साथ ही उसने झूठी वीडियो फैलाने वालों से कहा कि ऐसे कुछ नहीं होगा। 

PunjabKesari

क्या है मामला 
इससे पहले खबर आई थी कि गैंगस्टर पंचम नूर USA जाने की फिराक में है, जिसे मैक्सिको में जोगा फोल्डीवाड़ और उसके साथियों ने घेर लिया, जहां वे लोग पंचम पर हमला कर उसे बेसुध करके गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। इतना ही नहीं हमलावरों द्वारा इस सारे विवाद की वीडियो बना कर भारत में भेजी गई, जिसके साथ-साथ एक ऑडियो क्लिप भी भेजा गया, जिसमे बोला गया कि "पंचम का काम हो गया" है। हमलावर अपने साथ पंचम की चप्पल भी ले आए जो वीडियो में दिखाई गई। बता दें कि जोगा फोल्डीवाल गैंगस्टर सोनू खत्री ग्रुप का है और वह भी अपने साथियों समेत मैक्सिको से USA जाने की फिराक में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News