Jalandhar : आवारा कुत्तों ने बरपाया कहर, मासूम सहित 2 महिलाओं को नोचा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 10:28 PM (IST)

जालंधर : शहर में आवारा कुत्तों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन इन आवारा कुत्तों द्वारा आम लोगों व मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला टांडा रोड फाटक के अधीन आते इलाका विक्रमपुरा में सामने आया है, जहां पर आज शाम 2 घंटे के भीतर बच्चे सहित कुत्ते ने 2 महिलाओं को काट लिया है तथा गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। बच्चों की पहचान तलिन के रूप में हुई है, जबकि महिलाओं के नाम शशि और मीनू है। 

जिक्रयोग्य है कि जिला प्रशासन व नगर निगम समय समय पर इन आवारा कुत्तों पर नुकेल कसने के दावे करता रहा है, लेकिन आए दिन सामने आ रहे ऐसे मामले प्रशासन के दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News