Jalandhar : ट्रक भरकर सामान बेचने जा रहा चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, School को बनाया था निशाना

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 02:44 PM (IST)

जालंधर : जालंधर की देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए  48 घंटे में चोरी के मामले को सुलझा लिया है। चोरों ने लाबंड़ा गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल को निशाना बनाया था। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर उससे लाखों रुपए का सामान बरामद कर लिया है। 

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर विशेष नाका लगाया गया, जिसके बाद नकोदर रोड पर मिनी ट्रक (पीबी-08-ईसी-2461) को रोका गया। इस दौरान तलाशी लेने पर पता चला कि चोर चोरी का सामान बेचने के लिए कपूरथला के काला संघिया जा रहा था। आरोपी की पहचान गुरजंत सिंह उर्फ जंटा निवासी कोट सादिक, भर्गो कैंप, जालंधर के रूप में हुई है, जिससे लोहे की अलमारी, एक साउंड सिस्टम, एलसीडी टीवी, एक लोहे के गेट, लोहे की अलमारी, एक कुर्सी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लांबड़ा थाने में 331(4), 305ए, (317(2), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News