Jalandhar Model Town Road Rage मामला, Hit करने वाली कार का चालक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 09:03 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के पॉश इलाके माडल टाउन में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए XUV कार चालक निश्चय उर्फ कृष्णा पुत्र संजीव वर्मा निवासी ब्लाक-बी, मॉडल हाउस जालंधर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक युवक निश्चय मशहूर ज्वेलर का बेटा है। घटना के दौरान उसके साथ कार में उसका भाई अभिषेक व एक दोस्त बैठे थे।
आपको बता दें कि पूरी घटना की आज एक और CCTV सामने आई जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि घटना के बाद XUV से 2 लोग बाहर निकलते हैं और बिना किसी डर के दूसरी गाड़ी को इशार करके मौके से फरार हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी युवकों को पकड़ने कोशिश नहीं थी। इस हादसे अब तक 2 खौफनाक CCTV सामने आ चुकी हैं, जिसमें आरोपी द्वारा कार को टक्कर मारने घटना साफ दिखाई दे रही है। पूरे में मृतक की बेटी द्वारा लिखित शिकायत दी गई और भतीजी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की गई। परिवार ने कहा था कि जब तक आरोपी काबू नहीं किएजाते तब तक वह दोनों बाप-बेटे का संस्कार नहीं करेंगे।
बता दें कि घटना थिंद अस्पताल के बाहर की है, जहां क्लब से पार्टी करके निकल रहे बाप-बेटे अपनी ब्रेजा कार में बैठ ही रहे थे कि दूर से तेज रफ्तार में आ रही XUV कार ने उन्हें कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियनों के अनुसार अनुसार XUV कार और Thar कार में रेस लगी हुई थी। जब जी.टी.बी. नगर से आ रही कार जिसकी स्पीड करीब 150 से ऊपर की बताई जा रही है, उसने एक झटके में बाप-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पिता दूर तक जा गिरा जबकि बेटा ब्रेजा कार के नीचे फंस गया। वहीं XUV कार ब्रेजा कार को टक्कर मार दूसरी तरफ जा पलटी। घटना में क्षतिग्रस्त हुई ब्रेजा कार ( PB-08-EM-6066) के परखच्चे उड़ गए। दूसरी कार वैन्यू ( PB-08-EH-3609) और तीसरी XUV( PB-08-EF-0900) कार क्षतिग्रस्त हो गई थी।
आपको ये भी बता दें कि आज पुलिस का इस मामले में बयान सामने आया था, जिसमें आदित्य, आईपीएस, डीसीपी मुख्यालय जालंधर ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर एक दुर्घटना के बारे में एक समाचार रिपोर्ट वायरल हुई है जिसमें 2 तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच टक्कर के परिणामस्वरूप बाप-बेटे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित सड़क किनारे खड़े थे, जब एक कार ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस थाना डिवीजन 6 जालंधर में धारा 106, 281, 324 (4), 324 (5) बीएनएस के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here