Jalandhar: 13 साल की बच्ची के मर्डर मामले में पास्टर अंकुर नरूला की Viral Video से मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 04:04 PM (IST)
जालंधर(सोनू): वेस्ट हलके के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इस घटना के बाद जालंधर सहित पूरे पंजाब में लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
इसी मामले को लेकर पास्टर अंकुर नरूला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो 14 दिसंबर को मसीह समुदाय से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट की गई थी। हालांकि मीडिया इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो में 13 वर्षीय बच्ची और आरोपी की तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं। वीडियो में पास्टर अंकुर नरूला बिना किसी का नाम लिए कहते नजर आ रहे हैं कि एक व्यक्ति से पाप हो गया और अब उसके धर्म के लोग कह रहे हैं कि आरोपी उनके धर्म का नहीं है। उन्होंने कहा कि काश उन्हें उस व्यक्ति से बात करने का मौका मिलता, हालांकि वह उनकी चर्च से जुड़ा नहीं है।
इसके बावजूद वह उसे यह समझाना चाहते कि एक पापी की दुनिया में कोई अहमियत नहीं होती, लेकिन यीशु मसीह ने पापों की माफी के लिए क्रूस पर बलिदान दिया है। पास्टर नरूला ने वीडियो में यह भी कहा कि पाप माफ होने का मतलब यह नहीं है कि कानून से छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि कानून अपना काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि इंसान को अपने पापों की माफी के लिए यीशु मसीह के पास जाना चाहिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से नया विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

