Jalandhar में Traffic नियमों का उल्लंघन करने वालों की नहीं खैर, हो रही ये कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 02:58 PM (IST)

जालंधर : पुलिस कमिश्नर जालंधर ने शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया है। इसके चलते ए.एस.पी मॉडल टाउन सिरिवेनेला आई.पी.एस के नेतृत्व में 30 सितंबर 2024 को शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अभियान चलाया गया। इस पहल के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए जालंधर के पी.पी.आर मॉल के पास नाकाबंदी और वाहन जांच की गई।

PunjabKesari

यह अभियान कमिश्नरेट पुलिस, जालंधर की इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (ई.आर.एस) टीम के सहयोग से पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 7 के एस.एच.ओ द्वारा चलाया गया। इस विशेष अभियान का प्राथमिक उद्देश्य यातायात कानूनों का सख्ती से पालन करके सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाना था।

PunjabKesari

इसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था। इस दौरान कुल 90 वाहनों की जांच की गई और 20 चालान किए गए। इसमें ट्रिपल राइडिंग के लिए 6, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के लिए 4, बिना हेलमेट के वाहन चलाने के लिए 5, और खिड़कियों पर अवैध काली फिल्म लगे वाहनों के लिए 5 चालान शामिल हैं।   

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News