भक्तों‍ के लिए खुशखबरी: कोरोना के मामले कम होते ही मां वैष्णो देवी में फिर लगी रौनक

punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 01:15 PM (IST)

पंजाब डैस्कः कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद एक बार फिर मां वैष्णों देवी के श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है।

दरअसल, मार्च माह में कोरोना के बढ़ते कैसों के चलते यात्रियों की संख्या में काफी कटौती हुई थी लेकिन वीकेंड में मां के श्रद्धालुओं में कुछ वृद्धि देखने को मिली है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार रविवार शाम 6 बजे तक 1500 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर पहुंचे  वहीं, शनिवार को करीब 2500 भक्तों मां के समक्ष नतमस्तक हुए। वहीं एक बार फिर से यात्रा मार्ग पर रौनक दिखाई देने लगी है।

बता दें कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार मां के दर्शनों के लिए आने वाले हर यात्री के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है। साथ ही गुफा में प्रसाद चढ़ाने और पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तिलक लगाने की परंपरा पर रोक लगा गई है। हालांकि अभी यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है और भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं। वहीं पिछले साल माता वैष्णो देवी की यात्रा में कोरोना महामारी के चलते काफी गिरावट दर्ज की गई थी। मौजूदा नए साल 2021 में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। आंकड़े बताते हैं कि जारी 2021 के पहले 3 महीनों के दौरान 13.23 लाख में श्रद्धालु वैष्णो देवी में नमन के लिए पहुंचे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News