जनशताब्दी रेलगाड़ी फिर कर दी गई बंद, जानें अन्य Trains का Update

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 09:10 AM (IST)

रूपनगर:  जिला रूपनगर में कई स्थानों पर वर्षा के कारण रेलवे लाईनों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। जिसके चलते नंगल से लेकर चंड़ीगढ़ तक रेलवे लाईनो की अभी भी विभाग द्वारा रोजाना जांच पड़ताल की जा रही है। दूसरी तरफ ऊना, नंगल , नई दिल्ली बाया रूपनगर से होकर जाने वाली जनशताब्दी रेलगाड़ी को रेलवे लाईनों को वर्षा के कारण हुई क्षति तथा सुरक्षा के मद्देनजर फिर बंद कर दिया गया।

मिली जानकारी अनुसार लगभग एक सप्ताह के बाद 2 दिन पहले जनशताब्दी रेलगाड़ी को पुन: शुरू किया गया था और सूत्रों अनुसार उक्त जनशताब्दी का रूपनगर पहुंचने का समय लगभग प्रात: 6.13 का है लेकिन इसे सुरक्षा के मद्देनजर सूर्योदय होने के बाद दिन की रोशनी में नंगल से चलाया जा रहा था और प्रात: 9 बजे के बाद उक्त रेलगाड़ी रूपनगर पहुंच रही थी, जिसे आज फिर सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है। उक्त रेलगाड़ी को चंड़ीगढ से दिल्ली के लिए चलाया जा रहा है।

अन्य रेलगाड़ियां भी चल रही है देरी से
 ऊना, नंगल, जयपुर बाया रूपनगर से होकर जाने वाली रेलगाड़ियां जिसका समय प्रात: 9 बजे रूपनगर पहुंचने का है वह रोजाना डे़ढ से 2 घंटे देरी से पहुंच रही है। इसी प्रकार हिमाचल एक्सप्रैस जो ऊना नंगल से शुरू होकर पुरानी दिल्ली जाती है और उसका पहुंचने का समय रूपनगर में रात्रि 11:10 बजे का है वह एक घंटा देरी से पहुंच रही है। नंगल अमृतसर इंटरसिटी रेलगाड़ी जिसका पहुंचने का समय रूपनगर में प्रात: 8.08 बजे का है वह दिन में प्रात: 10 से 12 बजे के बीच पहुंच रही है। इसके अतिरिक्त दौलतपुर चौंक से अंबाला कैंट जाने वाली यात्री रेलगाड़ी जिसका समय प्रात: 8.46 बजे का रूपनगर पहुंचने का है वह रोजाना डेढ़ से दो घंटे देरी से चल रही है। सूत्रों अनुसार अभी नंगल से चंड़ीगढ तक रेलगाड़ियों को सुरक्षा के मद्देनजर कुछ स्थानों पर 10 से 20 किमी. की स्पीड पर निकाला जा रहा है। जिस कारण गाड़ियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News