पंजाब के स्कूलों, कॉलेजों को लेकर आई बड़ी खबर, जानें क्या है नई Update
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 06:39 PM (IST)

पंजाब : पंजाब के स्कूलों, कॉलेजों और युनिर्वसिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कल सोमवार यानि 12 मई 2025 से पंजाब के सभी स्कूल, कॉलेज और युनिर्वसिटी सहित शैक्षणिक संस्थान रोजाना की तरह खुलेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में नियमित कक्षाएं लगेंगी और परीक्षाएं भी पहले से जारी शेड्यूल के अनुसार होंगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने बहादुर सैनिकों की बहादुरी पर बहुत गर्व है।
होशियारपुर (घुम्मन, वरिंदर पंडित): वहीं होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पैदा हुई आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 11 मई तक बंद कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि अब सीजफायर के बाद जिले में हालात बिल्कुल सामान्य हो गए हैं। इसलिए कल से जिले के स्कूल-कॉलेज निर्धारित समय के अनुसार लगेंगे। उन्होंने अत्यंत तनावपूर्ण माहौल में जिला निवासियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here