कॉमेडी के बादशाह Jaswinder Bhalla का वो प्यार जो अधूरा ही रह गया, पढ़ें मजेदार किस्सा
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 04:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। उन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
जसविंदर भल्ला ने अपनी कॉमेडी से पंजाबी सिनेमा को नई पहचान दिलाई। फिल्म "कैरी ऑन जट्टा" जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनके डायलॉग और अंदाज़ दर्शकों के बीच आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं। कॉमेडी के साथ-साथ भल्ला साहिब अपने मज़ेदार किस्सों से भी लोगों का दिल जीतते रहे। उन्होंने एक बार कपिल शर्मा शो में अपने संघर्ष के दिनों का किस्सा सांझा किया था, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया। उन्होंने बताया कि वो अभिनेत्री उपासना सिंह के बड़े प्रशंसक थे और उनके साथ काम करने का सपना देखा करते थे। किस्मत ने साथ दिया और सीरियल कच्चा मांझा में उन्हें उपासना सिंह के साथ हीरो का रोल मिला।
भल्ला साहिब ने हंसी-ठिठोली करते हुए कहा था – "पहली शूटिंग के दिन मैं होटल के कमरे में था, अचानक दरवाजा खटखटाया गया और सामने उपासना जी थीं, मैं घबरा गया। उन्होंने मुझसे मोबाइल फोन मांगा और अपनी मम्मी को कॉल किया। उस वक्त अगर मैंने हिम्मत दिखाई होती तो शायद आज हमारा बच्चा 10वीं में पढ़ रहा होता।" उनकी इस बात पर पूरा शो ठहाकों से गूंज उठा था। जसविंदर भल्ला का यह अनोखा अंदाज़ और बेहतरीन कॉमेडी हमेशा उनके चाहने वालों की यादों में ज़िंदा रहेगा।