राजोआना की भूख हड़ताल के बीच जत्थेदार रघबीर सिंह ने बुलाई 5 तख्तों के जत्थेदारों की बैठक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 06:49 PM (IST)

अमृतसर: पटियाला जेल में कैद बलवंत सिंह राजोआना ने आज अपने ऐलान के मुताबिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इस बीच, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने कल 6 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबों की एक सभा बुलाई है।
इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय से जारी एक बयान के माध्यम से बताया गया है कि 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबों की एक महत्वपूर्ण सभा होगी, जिसमें कुछ जरूरी पंथक कार्यों संबंधी चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में बलवंत सिंह राजोआना द्वारा जेल में शुरू की गई भूख हड़ताल के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
बता दें कि कल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सेंट्रल जेल, पटियाला में फांसी की सजा का सामना कर रहे बलवंत सिंह राजोआना को पत्र लिखकर 5 दिसंबर 2023 से भूख हड़ताल शुरू करने के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया था। इस पत्र में राजोआना से अपील की गई है कि वह भूख हड़ताल पर जाने का अपना फैसला वापस ले लें, क्योंकि यह गुरमत फलसफे के मुताबिक सही नहीं है।
आज भूख हड़ताल शुरू करने के मौके पर बलवंत सिंह राजोआना ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह जी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह पिछले एक महीने में आपको तीन पत्र लिख चुके हैं। इन पत्रों में श्री अकाल तख्त साहिब जी के आदेश पर शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 25 मार्च 2019 को उसकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने के लिए देश के राष्ट्रपति के पास वापस लेने का अनुरोध किया है राष्ट्रपति को सौंपी गई अपील में 6 महीने से एक साल में फैसला आने की बात कही गई है, लेकिन पिछले 11 साल 8 महीने से न तो केंद्र सरकार और न ही शिरोमणि अकाली दल व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमटी द्वारा कोई फैसला लिया है।
राजोआना ने कहा कि सिंह साहिब जी, उसके द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद इस अपील को वापस लेने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए मैं आज से भूख हड़ताल शुरू कर रहा हूं इसलिए वह स्वयं अनुरोध करता हूं कि इस अपील को वापस लेने के लिए तत्काल आदेश जारी किए जाएं, क्योंकि अपील वापस लेने तक उसकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here