विदेश जाने वाले पंजाबियो को जत्थेदार कुदलीप सिंह गड़गज की खास अपील, न करें ये गलती

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 06:19 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब (दलजीत सिंह): श्री अकाल तख्त साहिब के एग्जीक्यूटिव और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने एक भावपूर्ण अपील की है। उन्होंनहे कहा कि पंजाब की मिट्टी हमारी पुरखों की जमीन है, जिससे हमारी यादें, हमारे रिश्ते और हमारी पहचान जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हाल के सालों में कई युवा हालात, जरूरतों या सपनों की वजह से विदेश चले गए, बेटे-बेटियां दूर चले गए लेकिन अपनी विरासत में मिली जमीन बेचकर विदेश में इन्वेस्ट करना अच्छी परंपरा नहीं है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पंजाबी अपनी जमीन बेच देंगे तो पंजाब का असली वारिस कौन होगा? जत्थेदार गड़गज ने देश निकाला में रह रहे सिख भाइयों को संदेश देते हुए कहा कि आप जहां भी रहें, चढ़दी कला के इंसान बनें लेकिन अपनी पंजाबी मिट्टी से नाता कभी न तोड़ें। उन्होंने कहा कि जब भी विदेश में रहने वाले सिख वापस आएं तो वे अपने बच्चों को दरबार साहिब, तख्त श्री केशगढ़ साहिब, तख्त श्री दमदमा साहिब, चमकौर साहिब, गु. फतेहगढ़ साहिब आदि ऐतिहासिक जगहों पर ले जाएं ताकि वे अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से परिचित हो सकें। जत्थेदार ने आखिर में अपील की कि पंजाब हमारा घर है, इसे मत छोड़ो, इसकी जमीन मत बेचो और हमेशा अपनी मिट्टी से जुड़े रहो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News