जतिंद्र कुमार गोयल ने PSPCL के डायरैक्टर वित्त और वाणिज्य का पद संभाला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 12:40 AM (IST)

पटियाला(परमीत): जतिंद्र कुमार गोयल ने सोमवार को पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) के डायरैक्टर वित्त और वाणिज्य के तौर पर 2 वर्षों के लिए अपने पद का प्रभार संभाल लिया है।
वह इससे पहले पी.एस.पी.सी.एल. में मुख्य वित्तीय अफसर के तौर पर काम कर रहे थे। गोयल ने 1991 में बतौर लेखा अफसर पंजाब राज्य बिजली बोर्ड में अपनी सेवा शुरू की थी।