धूमधाम से मनाया जा रहा मां ज्वाला का प्रकटोत्सव, देखें फूलों से सजे मां के दरबार की मनमोहक तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 04:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आषाढ़ मास शुल्क पक्ष में गुप्त नवरात्र के दौरान मां ज्वाला का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। साल में यह सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण दिन होता है। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मां ज्वाला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
मां ज्वाला के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में ज्वालामुखी मन्दिर के गर्भ गृह को रंग-बिरंगे सवा सौ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। गुप्त नवरात्र अष्टमी की रात को माता ज्वाला को 56 भोग लगाए गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मन्दिर के पुजारी ने बताया कि सोमवार को गुप्त नवरात्र का समापन होगा और यज्ञ व पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा। वहीं इसी दिन भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मां ज्वाला के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मन्दिर में देशी घी में बनाए गए सवा पांच क्विंटल हलवे के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया मां ज्वाला का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है और मन्दिर प्रसाशन की तरफ से श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। पुजारी ने कहा कि वह कामना करते हैं कि मां ज्वाला सभी भक्तों को आशीर्वाद दे और सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here