शहर के इन Hotel में पड़ा छापा तो मची भगदड़, रंगरलियां मना रहे थे लड़के-लड़कियां और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 05:48 PM (IST)
जीरकपुर: जीरकपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 होटल पर छापामारी करते हुए देह व्यापार का पर्दाफाश किया है, जिनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके करीब 4 लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लगातार स्पा सेंटर से देह व्यापार का धंधा होने की शिकायत मिलती थी, जो स्पा सेंटर में जाकर रेड को अंजाम देकर कार्रवाई करती थी। लेकिन इस बार पुलिस को शिकायत मिली कि होटल संगम और गिन्नी में देह व्यापार के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। दूसरी ओर, पुलिस ने शिकायत को आधार बनाकर होटल संगम व गिन्नी पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया तो पुलिस की आपत्तिजनक हालत में युवक व युवतियां बरामद हुई और पुलिस ने युवतियों से हुई पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। जबकि छापेमारी दौरान मिले पुरुष ग्राहक सहित होटल के मालिकों पर अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
जीरकपुर पुलिस विभाग की ए.एस.पी. गजलप्रीत कौर ने कहा कि पुलिस को अभी तक स्पा सेंटर में देह व्यापार के धंधा होने की शिकायत प्राप्त हुई। लेकिन इस बार होटल में देह व्यापार होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

