पानी के छींटे पड़ने से भड़का युवक, शादी में जा रहे बुजुर्ग के साथ...मची चीख पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 07:05 PM (IST)
चंडीगढ़ : बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट का घिनौना मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ नजदीक नया गांव में शादी समारोह में परिवार सहित जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को युवक ने बुरी तरह से पीट डाला। बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान रामस्वार्थ सिंह निवासी दशमेश नगर के रूप में हुई है, जोकि अपनी बेटी और पौती के साथ सेक्टर-24 स्थित एक होटल में शादी समारोह में जा रहा था। बताया जा रहा है कि, परिवार कार में सवार होकर जा रहा था। इसी बीच बुजुर्ग ने कार का शीशा साफ करने के लिए वाइपर चलाया जिसके बाद पानी के छींटे पीछे मोटरसाइकिल पर खड़े युवक पर पड़े गए। इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हो गया।

पानी के छींटे पड़ने से गुस्साया युवक बुजुर्ग के पास आया जिसके बाद मौके पर काफी गाली गलौच हुआ और देखते ही देखते बात हाथापाई पर आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इस संबंधी जानकारी देते हुए इंजीनियर अनुप्रिया ने बताया कि वह कल शाम को अपने पिता और भतीजी के साथ शादी में जा रही थे। इस दौरान जब उसके पिता कार का शीशा साफ करने लगे तो पानी के कुछ छींटे पीछे मोटरसाइकिल पर खड़े युवक पर पड़ गए। इस दौरान युवक गाली गलौच करने लगा जिसके साथ उसकी मां भी थी।
इसके बाद युवक ने उसके पिता का कॉलर पकड़ कर कार में से निकाला और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं विरोध करने पर युवक ने उनके पिता को घसीटते हुए सड़क की दूसरी और गिरा दिया और सिर पर हेलमेट से वार किए। मौक पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति को युवक से बचाया। इसके बाद परिवार ने पुलिस को इस की शिकायत दर्ज करवाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

