सिद्धू मूसेवाला को लेकर बोले पंजाबी गायक Jazzy B, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 05:43 PM (IST)

जालंधर (ब्यूरो): सिद्धू मूसेवाला की मौत पंजाबी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका थी। अभी भी कलाकार उनकी मौत के गम से उभर नहीं पा रहे हैं। पंजाबी इंडस्ट्री द्वारा लगातार मूसेवाला के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है। 

पंजाबी इंडस्ट्री के दिग्गज गायक जैजी बी ने सिद्धू मूसेवाला को लेकर बयान दिया है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें जैजी बी ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला स्टार नहीं, सुपरस्टार थे। उन्होंने कहा कि स्टार तो हर दस साल बाद आते जाते रहते हैं पर सुपरस्टार 100 सालों में कोई एक आता है। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने महज 28 वर्ष की उम्र में कई उपलब्धियां हासिल की है। सिद्धू ने पंजाबी कल्चर को पूरी दुनिया में मशहूर किया है। यह शर्म की बात है कि सिद्धू मूसेवाला का इतना दर्दनाक अंत हुआ लेकिन हमें अपने दिल में मूसेवाला को बसा कर आगे बढ़ते रहना चाहिए और इंसाफ की मांग करनी चाहिए।

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की मानसा के जवाहरके गांव में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से अभी तक परिवार के चाहने वाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News

Recommended News