बिजली चोरी करवाने के दोष में 2 जे.ई. सस्पैंड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 10:10 AM (IST)

पटियाला(जोसन): पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने अशोक कुमार जे.ई. और निरवैर सिंह जे.ई. हरछाछीना सब-डिवीजन सब-अर्बन मंडल अमृतसर को लापरवाही और बिजली चोरी करवाने के दोष में सस्पैंड कर दिया है ।

अमरिन्दरपाल सिंह ए.ई.ई. हरछाछीना को अपने सब-डिवीजन में बिजली चोरी को रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास न करने के दोष में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा इंजी. अमरिन्दरपाल सिंह ए.ई.ई. का तबादला अमृतसर जोन से जालंधर जोन में कर दिया गया है। इन्फोर्समैंट विंग की तरफ से की गई जांच दौरान यह बात सामने आई है कि बिजली चोरी के 21 मामलों, जिसमें कार्पोरेशन के 6.50 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है, इन बिजली चोरी के मामलों में कार्पोरशन के दोनों जे.ई. की मिलीभगत थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News