जीजा जी ने हद ही कर दी... साली के प्यार में इतने पागल हुए कि कर गए कांड

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 01:20 PM (IST)

 श्री माछीवाड़ा साहिब: माछीवाड़ा पुलिस ने नाबालिग साली को शादी का झांसा देकर वरगला कर ले जाने के आरोप में जीजा ईश्वर कुमार निवासी गांव फनण, थाना उदा किशनगंज, जिला माधोपुर (यू.पी.) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नाबालिग लड़की सीमा कुमारी (काल्पनिक नाम) के पिता ने पुलिस को बयान दर्ज कराया कि वह माछीवाड़ा निकट गांव का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ एक किसान की मोटर पर रहता है। उनकी बड़ी बेटी की शादी ईश्वर कुमार से हुई है और दोनों बेटी व दामाद कल उनके घर आए थे। पिछले 3 अक्तूबर को उनका दामाद ईश्वर कुमार अपनी पत्नी को यह कहकर मेरे घर छोड़ गया कि वह खन्ना से ट्रेन द्वारा छत्तीसगढ़ जा रहा है। 

बयानकर्त्ता के अनुसार वह काम से कहीं गया था और घर में उसकी पत्नी, बड़ी बेटी और छोटी बेटी सीमा कुमारी मौजूद थीं। करीब एक बजे उनका दामाद ईश्वर कुमार घर आया और उनकी नाबालिग लड़की सीमा कुमारी जो रिश्ते में उसकी साली लगती है, को शादी के लिए झांसा दे वरगला कर ले गया। परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की और जब कोई जानकारी नहीं मिली तो इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। माछीवाड़ा पुलिस ने इस संबंध में ईश्वर कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News