भारत-पाक बार्डर पर पंजाब पुलिस और BSF का ज्वाइंट ऑपरेशन, हाथ लगी सफलता

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 11:45 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर के पास एक नशा तस्कर को 5 पैकटों में बंद 2 किलो 488 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी. फिरोजपुर सरदार भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि यह हेरोइन ड्रोन के द्वारा पाकिस्तानी तस्करों से मंगवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि थाना डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर, सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहित धवन, थाना सदर फिरोजपुर के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जसवंत सिंह और बी.एस.एफ. के नेतृत्व में बी.ओ.पी. पछाडीया के एरिया में गांव जखरावां से सर्च ऑपरेशन के दौरान यह हेरोइन बरामदगी हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर नसीब सिंह पुत्र बूटा सिंह से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और यह हेरोइन कहां दी जानी थी इस बात का पुलिस को पता चल गया है और पुलिस द्वारा उस नशा तस्कर को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े के आरोपी तस्कर के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है तथा उसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किया जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News