पत्नी पर '2 पैग वाला' मजाक पड़ गया भारी, 2 दोस्तों ने मिल कर तीसरे को...
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 06:03 PM (IST)

गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): थाना गुरुहरसहाय के अंतगर्त पड़ते क्षेत्र में बीते दिन मजाक करने पर 2 लोगों ने एक युवक को जहरीली दवाई पिला दी थी। जिसके बाद उक्त युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त मामलें में पुलिस ने मृतक युवक के बयान पर दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
थाना गुरुहरसहाय के ए.एस.आई. नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में गुरप्यार सिंह पुत्र अनोख सिंह वासी कुटी मौड़ गुरुहरसहाय ने बताया कि बीते दिन जब वह अपने घर जा रहा था को कुटी मौड़ पर उसे हैप्पी व हैरी वासी कुटी मिले, जोकि उसे अपने घर ले गए और वह तीनों मिलकर शराब पीने लगे।
उसने बताया कि हैप्पी ने उसे कहा कि मेरी पत्नी सारी रात फोन चलाती है और उसको नींद नहीं आती है, तो उसने मजाक में कह दिया कि उसको भी 2 पैग लगवा देते है नींद आ जाऐगी। जिसके चलते हैप्पी व हैरी ने उन्हें मारना शुरु कर दिया और उसे जहरीली दवाई धक्के से पीला दी थी।
मामलें की जांच कर रहे नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में मृतक का ब्यान दर्ज कर लिया था और बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here