आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का इलाज करने वाला जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 07:25 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा):  गुरु नानक देव आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद जहां अन्य दूसरे डॉक्टरों में खलबली मच गई है। वही अस्पताल प्रशासन द्वारा सीनियर सहित  जूनियर  30 डॉक्टरों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। जानकारी अनुसार सर्जरी विभाग का जूनियर डॉक्टर मेडिकल वार्ड नंबर 5 में कोरोना बंदी बनाई गई। आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करके आया था अस्पताल प्रशासन द्वारा उक्त डॉक्टर को श्री गुरु तेग बहादुर अस्पताल में क्वारंटाइन करके रखा हुआ था। परंतु सैंपलिंग के बाद आ जाए देर शाम रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर दिया गया है। मेडिसन विभाग के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में जिन सीनियर तथा जूनियर डॉक्टरों ने ड्यूटी की है सभी का टेस्ट करवाया जा रहा है। जिनमें से 30 डॉक्टरों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। फिलहाल जिस डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें कोई भी कोरोना के लक्षण नहीं है। उधर दूसरी ओर जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद अन्य डॉक्टरों में काफी बेचैनी पाई जा रही है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 305 हो गया है जिनमें से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 296 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके अलावा 5 मरीज गुरु नानक देव अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में दाखिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News