वाह रे किस्मत ! जानें रातों रात शख्स कैसे बना करोड़पति, हुआ मालामाल
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:27 PM (IST)

पंजाब डैस्क : जलालाबाद में पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का डेढ़ करोड़ का इनाम लगा है। बताया जा रहा है कि जलालाबाद के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा ईनाम आया है। विजेता मानसा का रहने वाला है, जिसने फोन पर लॉटरी का टिकट खरीदा था। जिसके द्वारा खरीदे गई लॉटरी के टिकट पर डेढ़ करोड़ का इनाम लगा। इसके बाद वह अपने परिवार सहित जलालाबाद के शाह जी लॉटरी के पास पहुंचा है। जहां पर ढोल की ताल पर नाच और लड्डू बांट खुशी को व्यक्त किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए लॉटरी विजेता मनमोहन सिंह ने बताया कि वह मानसा का रहने वाला है। उसने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले वह इस इलाके में आया था और जाते जाते यहां से लाटरी का टिकट खरीद ले गया था। लेकिन कोई इनाम नहीं निकला। उसके बाद वह फोन पर लाटरी मंगवा लेता था। कभी छोटे इनाम भी लगे । लेकिन इस बार डाली गई लाटरी की टिकट पर डेढ़ करोड़ का इनाम लगा है । मनमोहन का कहना है कि उसके द्वारा 200 रुपए का लाटरी का टिकट खरीदा गया था। जिस पर डेढ़ करोड़ का इनाम लगा है। उसने बताया कि वह इन रुपयों में से उसके इलाके में 10 से 20 किलोमीटर के एरिया में रहते गरीब परिवारों की मदद करेगा। मनमोहन ने बताया कि उसके पास दो बेटियां हैं जो आज उसके साथ आई हैं, इतना ही नहीं उसके परिवार में उसके नानी माता पत्नी करीब 10 लोगों का परिवार पहुंचा है।
उधर शाह जी लाटरी के संचालक रवि कुमार और मुकेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा मनमोहन को फोन पर पंजाब स्टेट डियर मंथली लॉटरी का टिकट बेचा गया था। जो टिकट उन्हें कोरियर कर दिया गया। उनके द्वारा खरीदे गए टिकट नंबर 659770 पर डेढ़ करोड़ का इनाम आया है। उन्होंने बताया कि जलालाबाद के इतिहास में आज तक इतना बड़ा इनाम नहीं लगा ।