Punjab: कबड्डी मैच के बीच बवाल, महिला ख‍िलाड़‍ियों में जमकर चली कुर्सियां....देखें Video

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 09:20 AM (IST)

बठिंडा: शहर में उस समय बड़ा हंगामा हो गया जब इंटर-यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान खिलाड़ियों और कोच के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां ​​फैंक डाली।

 

जानकारी के अनुसार, बठिंडा में गुरु काशी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर-यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप 2024-2025 के दौरान बिहार और तमिलनाडु की महिला टीमों के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान खिलाड़ियों और कोच के बीच विवाद हो गया। इस दौरान मामला इतना गर्मा गया कि दोनों पक्षों के बीच तीखी बहसबाजी के बाद कुर्सियां ​​चल गईं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में खिलाड़ियों को कुछ लोगों से भिड़ते हुए देखा जा सकता है। यहां तक  कि दोनों तरफ से कुर्स‍ियां भी फेंकी गईं और एक दूसरे को लातें-घूसें मारते हुए देखा जा सकता है। हालांकि वीडियो से यह साफ नहीं हो पा रहा है कि वे अधिकारी थे या दर्शक।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News