इस पंजाबी सिंगर ने कंगना पर निकाली भड़ास, बोला-"जब तेरा नाक बहता था तब दोसांझ बन गया था STAR"

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 01:23 PM (IST)

जालंधरः बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत का पंजाब भर में जमकर विरोध हो रहा है। किसान धरनों में शामिल बुज़ुर्ग महिला के बारे टिप्पणी करने पर कंगना की जमकर निंदा की जा रही है। जहां आम लोगों की तरफ से उसे नसीहत दीं जा रही हैं, वहीं पंजाबी कलाकार भी कंगना पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। दरअसल, कंगना ने किसानों के प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट किया था, जिस पर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें नसीहत दी कि इतना अंधा नहीं होना चाहिए। इस मामले पर दोनों में जंग छिड़ गई है। वहीं अब पंजाबी कलाकार दिलजीत के समर्थन में उतरकर कंगना को ट्विटर के जरिए मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं:-

PunjabKesari

पंजाबी सिंगर रणजीत बावा ने दिलजीत को टैग करते लिखा 'कंगना वह तुम्हारे फूंफा (दिलजीत) 2002 में ही स्टार बन गया था। तेरी तब नाक बहती थी....सरदार कभी भी किसी की ग़ुलामी नहीं करते, अपने दम पर आए आगे। तुम्हे खुद को पता नहीं होगा कि तुम कितनों की चमची हो इस टाइम..।'

 

एमी विर्क ने अनोखे ढंग से दिलजीत का समर्थन करके एक वीडियो सांझी की है, जिसे एडिट किया गया है। इस वीडियो में कंगना को यह कहते दिखाया गया है कि मैं पंजाबियों के साथ पंगा लेकर कहां फंस गई। इसके अलावा दिलजीत भी गीत गाते नज़र आ रहे हैं।'

PunjabKesari


जस्सी गिल ने भी दिलजीत का पक्ष लेते ट्विटर पर उनका ट्वीट री-ट्वीट करते लिखा 'एत्थे रख' साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने की इमोजी भी सांझी की। 

PunjabKesari
गिप्पी ग्रेवाल ने दिलजीत के ट्वीट को री-ट्वीट करते एक तस्वीर सांझी की है, जो काफ़ी कुछ बयान करती है। 

PunjabKesari
सारा गुरपाल ने कंगना को मोदी की चमची बताते कहा,'फ़ालतू बात मत करना। पंजाब के इतिहास को देखकर ही बोलना।'

PunjabKesari


कंगन को दिलजीत ने सुनाई खरी-खरी 
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में किसानों के प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट किया था, जिस पर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें नसीहत दी कि इतना अंधा नहीं होना चाहिए। इस मामले पर दोनों में जंग छिड़ गई है। दिलजीत दोसांझ के इसी ट्वीट पर कंगना रनौत बुरी तरह भड़क गई और ट्वीट किया-ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एम.एस.पी. के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखी। महिंद्र कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो। 

PunjabKesari
दिलजीत दोसांझ ने इसके जवाब में लिखा-तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है...? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की...? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं... झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशन से खेलना आप अच्छे से जानती हो। कंगना रनौत ने आगे लिखा-ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं, जो झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटैस्टर पर कमैंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी। वहीं गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ दाखिल की गई मानहानि की शिकायत के संबंध में मुंबई में मैट्रोपॉलिटन अदालत में बयान दर्ज कराया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News