गुरप्रीत सिंह कांगड़ 13 जुलाई को रखेंगे सब -तहसील कंपलैक्स ब्यास का नींव पत्थर

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 07:12 PM (IST)

पंजाब: पंजाब के माल एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ 13 जुलाई को अमृतसर के सब तहसील कंपलैक्स ब्यास का नींव पत्थर रखेंगे। इस संबंधी जानकारी देते विभाग के वक्ता ने बताया कि इस सब तहसील की इमारत बनाने के लिए राधा स्वामी सतसंग ब्यास रजिस्टर्ड सोसायटी, डेरा बाबा जैमल सिंह की तरफ से 5 एकड़ ज़मीन सरकार को मुफ़्त दी गई और यहाँ बनने वाली सारी इमारत का खर्चा भी राधा स्वामी सतसंग ब्यास रजिस्टर्ड सोसायटी की तरफ से ही किया जाना है।

नोटीफिकेशन जारी कर पंजाब सरकार द्वारा लोगों की मांग को पूरा करते हुए ब्यास को अमृतसर जिले के अंतर्गत नई सब-तहसील बना दिया गया था। इस संबंधी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट द्वारा की थी। इस सब तहसील में 29 गाँवों के 10 पटवार सर्कल शामिल किये गए हैं जिन का कुल क्षेत्रफल 9898 हेक्टेयर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News