पंजाब की इस सिविल सर्जन पर गिरी गाज, वजह कर देगी हैरान

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 02:31 PM (IST)

कपूरथला (महाजन, दलजीत): पंजाब सरकार के सेहत व परिवार भलाई विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार सिविल अस्पताल कपूरथला में बतौर सिविल सर्जन के पद पर तैनात डा. रिचा भाटिया को सस्पैंड कर दिया गया है।

civil surgeion kapurthala

उल्लेखनीय है कि डा. रिचा भाटिया द्वारा अगस्त-2024 में कपूरथला सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन का पदभार संभाला था। लेकिन अपने अड़ियल रवैये व विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल न बैठाने के कारण सेहत व परिवार भलाई विभाग, पंजाब सरकार के प्रमुख सचिव राहुल कुमार, आई.ए.एस. द्वारा पत्र जारी करके डा. रिचा भाटिया को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

kapurthala civil surgeon

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News