वीडियो में देखें,कैसे पुलिस की हाजिरी में लाल परी के शौकीनों की लगी मौज

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 05:53 PM (IST)

कपूरथलाः किसी के हाथ आईं 2 बोतलों और किसी के हाथ में 4, मगर खुशी सभी के चेहरों पर। खुशी हो भी क्यों ना, एक तो मुफ्तकी शराब, ऊपर से मिली भी पुलिस की हाजिरी' में। यह नजारा कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में देखने को मिला।जहां खेतों में पलटे शराब के ट्रक को खाली करवाने के बदले हाथ बटाने वालों को 2-2, 4-4 बोतलों का नजराना मिला। दरअसल, पुलिस ने नाके के दौरान शराब के साथ भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की, मगर तस्कर नाका तोड़ भाग निकले। कुछ दूरी पर जा कर ट्रक खेतों में पलट गया।

 
खेतों में गिरी शराब को लोगों की मदद से दूसरी गाड़ी में भरा गया। पुलिस की इस मदद के बदले लोग जितनी हाथ लगीं, शराब की बोतलें उठा चलते बने और पुलिस ने भी उन्हें नही रोका।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News