करतारपुर कॉरीडोर खोलने की खबर का SGPC ने किया स्वागत

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 02:32 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने पाकिस्तान सरकार की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वीं पुण्यतिथि  पर करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोलने के दिए बयान का स्वागत किया है। 

एस.जी.पी.सी. प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने कहा कि यदि करतारपुर कॉरीडोर खुल जाता है तो इसके साथ दोनों देशों की सिख संगत को फ़ायदा होगा। भाई लोंगोवाल ने भारत सरकार को इस बारे पाक सरकार से बातचीत करने की अपील की है। इस दौरान  एस. जी. पी. सी. प्रधान ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का भी धन्यवाद किया है। 

बताने योग्य है कि पाकिस्तान सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वीं पुण्यतिथि  पर करतारपुर कॉरीडोर खोलने की सहमति जताई है। सूत्रों अनुसार यह फ़ैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी सरकार से बातचीत के बाद लिया है और जल्द ही इस संबंधित ऐलान किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News