सरकारी इमारतों पर लिखे खालिस्तान और रैफरैंडम 2020 के नारे

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 09:35 AM (IST)

दिड़बा मंडी(अजय): शहर की 3 सरकारी इमारतों और उनके गेटों पर शरारती तत्वों ने 5 स्थानों पर खालिस्तान जिंदाबाद और रैफरैंडम 2020 के नारे लिख डाले जिसके बाद थाना प्रमुख डा. जगबीर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और उक्त स्थानों पर लिखे नारों को काले रंग से मिटाया।

कामरेड भीम सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दिड़बा के मेन गेट, नगर पंचायत दफ्तर की दीवार, गेट और पशु अस्पताल के गेट व दीवार पर नारे लिखे हुए थे। थाना प्रमुख दिड़बा जगबीर सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और नजदीक के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज देखी जा रही हैं जिससे यह हरकत करने वालों को काबू किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News