सांसद बने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को हाईकोर्ट में चुनौती, सुनवाई आज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 11:35 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में लोकसभा चुनाव में खड़ूर साहिब से जीत हासिल कर सांसद बने अमृतपाल को चुनौती दी गई है जिस मामले में आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई है। दरअसल जब लोकसभा चुनाव होने थे तब चुनाव के प्रचार को लेकर उनकी ओर से अधूरी जानकारी दी गई है जिसे लेकर खड़ूर साहिब से आजाद खड़े उम्मीदवार  विक्रमजीत सिंह की ओर से कोर्ट में याचिका में दायर की गई है। 

बताया जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने अपना नामिनेशन पेपप अधूरा पड़ा है उसमें काफी जानकारी छिपाई गई है। धार्मिक स्थानों का चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया है। चुनाव आयोग की  बिना मंजूरी लिए चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई गई थी। फंड, डोनेशन आदि खर्च को लेकर कोर्ट में चुनौती दी गई है।  गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने डिब्रूगढ़ जेल में बैठे ही चुनाव लड़ा था। अमृतपाल सिंह पारिवारिक सदस्यों व समर्थकों ने चुनाव प्रचार किया था। जेल में रहने के बावजूद भी अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को हराकर बड़ी लीड के साथ जीत हासिल की थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News