पंजाब में मंडरा रहा बड़ा खतरा! हैरान कर देगी यह Shocking News
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 09:07 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : पंजाब इन दिनों एक बड़े खतरे की तरफ बढ़ रहा है। दरअसल राष्ट्रपति मंगलवार को केंद्रीय यूनिर्वसिटी में होने वाले एक समागम में शामिल होने के लिए बठिंडा आ रही हैं, लेकिन उनके आने से ठीक एक दिन पहले सोमवार को खालिस्तानी सर्मथकों ने केंद्रीय यूनिवर्सिटी की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिख दिए और एक बैनर भी लगा दिया। हालांकि जैसे ही पुलिस प्रशासन को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत दीवार पर सफेद रंग फेर दिया। इस बारे में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की, लेकिन विदेश में बैठे पन्नू ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो डालकर दावा किया कि उनके साथियों द्वारा केंद्रीय यूनिवर्सिटी की दीवार पर पोस्टर लगाकर नारे लिखें गए है। लेकिन पन्नू की वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दे दिया गया।
वहीं जैसे ही उक्त मामलें के बारे में पुलिस प्रशासन को पता चला, तो उन्होंने पोस्टर को उतारकर दीवार पर सफेद रंग कर दिया। एसएसपी अमनीत कौंडल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ भी बरामद नहीं हु़आ है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय यूनिवर्सिटी में देश की राष्ट्रपति ने पहुंचना है। उससे पहले उक्त जगह पर वीवीआईपी के आने को लेकर पूरा ट्रैफिक रूट भी प्लान किया गया है। इसके अलावा उक्त एरिया के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है। लेकिन इसके बावजूद खालिस्तानी समर्थक अपने मकसद में कामयाब हो गए और फरार हो गए।