बैसाखी पर लगे खालिस्तानी नारे, उकसाने से बाज नहीं आ रहा Pakistan

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 10:17 AM (IST)

जालंधर: बैसाखी के पर्व पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो इस बात का सबूत है कि पंजाब में माहौल खराब करने के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है। 

इस वीडियो में पाकिस्तान में खालिस्तान नेता गोपाल सिंह चावला ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाता नजर आ रहा है। वीडियो में गुरुद्वारे के अंदर गोपाल चावला कह रहा है कि हम कहीं भी हों, हम सिंह हैं। वह कह रहा है कि गुरु का हर सिख जिसके दिल में दर्द है, उसे अपना मुल्क चाहिए। गोपाल चावला के साथ इस वीडियो में पाकिस्तान के अधिकारी भी दिख रहे हैं। यह वीडियो एक पत्रकार रॉबिन सिंह द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। 

2018 में पाकिस्तान में करतारपुर शिलान्यास समारोह में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ फोटो खिंचवाने के बाद चावला राजनीतिक विवाद के केंद्र में आया था। उस पर खालिस्तानी आतंकवादी होने के साथ-साथ 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी होने का आरोप है। पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का महासचिव गोपाल चावला न केवल खालिस्तानी नेता है बल्कि पाकिस्तान की जासूसी एजैंसी आई.एस.आई. के इशारों पर नाचने वाला एक शातिर शख्स है जो पंजाब में माहौल खराब करने वाले तत्वों की पाकिस्तान में बैठकर मदद भी करता है। अमृतसर में निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी, उसमें भी उसका नाम सामने आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News