PM दौरे दौरान पंजाब में बड़ी साजिश, यूनिवर्सिटी की दीवार पर लिखे गए खालिस्तानी नारे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 05:32 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित ईलाकों का दौरा किया। इस संबंधी पहले ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के बाद गुरदासपुर आना था। इस संबंधी सभी को इस कार्यक्रम की जानकारी थी।

आज सुबह स्थानीय बेअंत सिंह यूनिवर्सिटी की दीवार खालिस्तान जिन्दाबाद के नारे लिखे पाए गए। इस संबंधी जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए इन लिखे नारों को मिटा दिया। पुलिस इस संबंधी जांच कर रहीे है तथा आरोपी की तलाश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरदासपुर दौरे से पहले ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने नारे लिखवाने का दावा किया है। उसने इसे लेकर एक भड़काऊ वीडियो भी भेजी है। पन्नू ने दावा किया कि उसने सरदार बेअंत सिंह यूनिवर्सिटी की दीवार पर “खालिस्तान रेफरेंडम जिंदाबाद” के नारे लिखवाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News