खालिस्तानी आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू की पटियाला जेल में मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 07:52 PM (IST)

पटियाला: आतंकी संगठन ‘खालिस्तान लिबरेशन फोर्स’ (केएलएफ) के प्रमुख हरमिंदर मिंटू की पटियाला के केंद्रीय कारागार में दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। 
 

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक ए.एस. राय ने बताया, ‘‘ हरमिंदर सिंह मिंटू को पटियाला के केंद्रीय कारागार में दिल का दौरा पड़ा। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’ मिंटू करीब 50 साल का था और वह आतंकवाद के आरोपों सहित कई आपराधिक मामलों में आरोपी था। उसे 2014 में दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। वह 28 नवंबर, 2016 को पांच अन्य कैदियों के साथ नाभा जेल से फरार हो गया था, लेकिन जिस समय पुलिस ने मिंटू को गिरफ्तार किया उस समय वह भेस बदल कर विदेश भागने की फिराक में था। सूत्रों मुताबिक मिंटू के शव को पटियाला के रजिन्दरा अस्पताल में रखा गया है। पुलिस की तरफ से अस्पताल के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News